हिंदी दिवस - 2023

 

एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल

हिंदी दिवस-2023

मैं हिंदी हूंँ,मैं भारत के माथे की बिंदी हूंँ, मैं सुन्दरता हूंँ, स्वाभिमानी हूंँ, मैं भावों की पहचान हूंँ इन्हीं भावों के साथ एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी-विभाग ने 16.09.2023 को हिंदी-दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस  अवसर पर विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया। 

मंत्रोच्चारण एवं दीप-प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हिन्दी भाषा का महत्त्व, काव्य-मंथन, बच्चों की कलम से (वीडियो प्रस्तुति एवं चित्रावली), एक कहानी : मेरी जुबानी, प्रश्नोत्तरी (मुहावरों पर आधारित) आदि के माध्यम से कक्षा तीसरी से दसवीं के सभी हिंदी अध्यापकों ने ज़ोरदार प्रस्तुति दी। 


प्रधानाचार्य श्री संजय यादव जी ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए हिंदी भाषा पर प्रकाश डाला। उपप्रधानाचार्य श्री पुनीत दुग्गल जी ने हिंदी-दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की। इस भव्य कार्यक्रम में स्कूल के एक सौ पच्चीस से अधिक अध्यापकगण सभागार में उपस्थित थे।

No comments

Theme images by luoman. Powered by Blogger.