हिन्दी-दिवस का आयोजन

 ऑनलाइन हिन्दी-दिवस


13.09.2021 को एहल्कॉन इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ( कक्षा दसवीं ए ) ने ‘ ऑनलाइन हिन्दी-दिवस ‘ का ‘ आयोजन किया और अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुविचार , समाचार, हिन्दी-साहित्य में नैतिक -मूल्य, भाषण, काव्य-उच्चारण, वाद-विवाद, नृत्य आदि हिन्दी-साहित्य की हर विधा को बहुत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। स्कूल के मुख्यअध्यापक श्री पुनीत दुग्गल ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की बहुत प्रशंसा की और अपने अनुभवों को उनके साथ बाँटा। प्रधानाचार्य  श्री संजय यादव ने अपने बहुमूल्य विचारों और भावों से विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया।

No comments

Theme images by luoman. Powered by Blogger.